भारतीय विमानन बाजार 'तेजी से बढ़ रहा', इंडिगो के साथ 'कोडशेयर रूट' को बढ़ाने का इरादा

डीएन ब्यूरो

यूरोप की प्रमुख एयरलाइन एयर फ्रांस-केएलएम ने कहा है कि भारतीय विमानन बाजार ''तेजी से बढ़ रहा है।'' साथ ही कंपनी ने इंडिगो के साथ रूट और क्षमता के साथ ही कोडशेयर रूट को बढ़ाने की इच्छा जताई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: यूरोप की प्रमुख एयरलाइन एयर फ्रांस-केएलएम ने कहा है कि भारतीय विमानन बाजार ''तेजी से बढ़ रहा है।'' साथ ही कंपनी ने इंडिगो के साथ रूट और क्षमता के साथ ही कोडशेयर रूट को बढ़ाने की इच्छा जताई है।

एयर फ्रांस-केएलएम ने 2022 की तुलना में अपनी सीट क्षमता में 22 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी चार भारतीय शहरों - दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई को जोड़ने वाली 46 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

कंपनी का 30 से अधिक शहरों के लिए देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो के साथ एक कोडशेयर समझौता भी है।

यह भी पढ़ें | इंडिगो के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पूरी रिपोर्ट

एयर फ्रांस-केएलएम के भारतीय उपमहाद्वीप के महाप्रबंधक क्लॉड सर्रे ने कहा, ''हम क्षमता, मार्ग बढ़ाना चाहते हैं... हम इंडिगो के साथ विस्तार करना चाहते हैं... हमारी महत्वाकांक्षा अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की है।''

उन्होंने कहा कि इस संबंध में योजनाओं पर चर्चा चल रही है।

कोडशेयरिंग के जरिए एक एयरलाइन अपने यात्रियों को उन गंतव्यों की यात्रा की सुविधा देती है, जहां उसकी उपस्थिति नहीं है। ऐसा सहयोगी एयरलाइंस के साथ गठजोड़ के जरिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें | DGCA ने इस दिग्गज एयरलाइन पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है वजह

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है और एयर फ्रांस-केएलएम समूह को 2022 में भारतीय मार्गों पर लगभग दस लाख यात्री मिले।

सर्रे ने कहा कि महामारी के बाद हवाई यातायात की मांग बढ़ रही है और भारत में विमानन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है।










संबंधित समाचार