

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता मामले में भारत को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता मामले में भारत को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई।
अमेरिका ने गुप्ता पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमे (गुप्ता मामले में) तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि गुप्ता अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश के लिए एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
भारत ने आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक जांच समिति गठित की हुई है।
No related posts found.