निखिल गुप्ता मामले में भारत को तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई : विदेश मंत्रालय

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता मामले में भारत को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय


नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता मामले में भारत को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई।

अमेरिका ने गुप्ता पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमे (गुप्ता मामले में) तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि गुप्ता अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश के लिए एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | नाबालिग घरेलू सहायिका की प्रताड़ना में महिला पायलट को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, जानिये दिल्ली का हैरान करने वाला मामला

भारत ने आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक जांच समिति गठित की हुई है।










संबंधित समाचार