भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा T-20 आज, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2017, 10:29 AM IST
google-preferred

मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच तीन तीसरा और अंतिम  टी-20 मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।

बता दें कि इससे पहले सीरीज के दोनों मैचों को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने 93 रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरा टी-20 इंदौर में शुक्रवार को खेला गया था  जहां भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से मात देकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मैचों में शानदार रही है। 

श्रीलंका को यह मैंच जीतने के लिए काफी जी-जान लगाना होगा लेकिन यह काफी मुश्किल लग रहा है कि श्रीलंका इस मैच को जीत पायेगी। जिस तरह से भारतीय टीम परफॉर्म कर रही है उसे देखकर यही लग रहा है कि भारतीट टीम आज का मैच भी अपने नाम कर लेगी। 

No related posts found.