भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज से

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज से मैट सुपर स्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में खेला जायेगा। इस मैंच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी।

Updated : 13 January 2018, 9:43 AM IST
google-preferred

सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज से मैट सुपर स्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में खेला जायेगा। इस मैंच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। 

बताया जा रहा है कि इस मैच में शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जगह अजिंक्या रहाणे को खिलाया जा सकता है। भारतीय टीम को  सीरीज पर कब्जा करने के लिए हर हाल मे इस मैच को जीतना होगा। 

बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट 72 रनों से हारा था। पहला टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया था। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज़ जीत नहीं पाई है। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में ऐसी उम्मीद है कि भारत इस सीरीज पर कब्जा जरूर करेगा। साउथ अफ्रीका की पिच तेज़ और उछाल भरी है इसलिए टीम इंडिया के लिए ये दौरा कठिन माना जा रहा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के खेली जानी है।  

Published : 
  • 13 January 2018, 9:43 AM IST

Related News

No related posts found.