

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में मिली करारी हार से सबक लेते हुए यहां रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में जीत के इरादे से उतरेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
हैमिल्टन: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में मिली करारी हार से सबक लेते हुए यहां रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में जीत के इरादे से उतरेगी।
पांच मैचों की सीरीज को पहले ही 3-1 से जीत चुकी टीम इंडिया आखिरी वनडे जीतकर सीरीज के स्कोर को न केवल 4-1 करना चाहेगी बल्कि उसे यह भी साबित करना होगा कि नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उसकी बल्लेबाजी मजबूत है और वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सकती है। (वार्ता)
No related posts found.