India vs England: लखनऊ में भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत से पहले ब्रिटिश उच्चायुक्त एलिस का बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को दोनों देशों के बीच खेल पर्यटन की बड़ी संभावना नजर आती है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप ब्रिटेन में नए भारत के बारे में जानकारी बढ़ाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

India vs England विश्व कप
India vs England विश्व कप


लखनऊ: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को दोनों देशों के बीच खेल पर्यटन की बड़ी संभावना नजर आती है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप ब्रिटेन में नए भारत के बारे में जानकारी बढ़ाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को विश्व कप मुकाबले से पहले एलिस ने कहा की 2019 में मिले फायदों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ब्रिटेन ने तब वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी।

एलिस ने कहा,‘‘हमने जब 2019 में विश्व कप का आयोजन किया था तो भारत से काफी पर्यटक वहां पहुंचे थे। हमें उम्मीद है कि यह (विश्व कप) ब्रिटेन के प्रशंसकों के लिए यहां आकर देश को देखने का एक मौका होगा। इंग्लैंड की टीम अगले साल (टेस्ट श्रृंखला के लिए) यहां का दौरा करेगी। उम्मीद है कि हम इसका उपयोग ब्रिटेन में नए भारत के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा,,‘‘भारत प्रमुख खेल टूर्नामेंटों का मेजबान है। यहां (खेल पर्यटन बढ़ाने की) बहुत बड़ी संभावना है। यही कारण है कि प्रशंसकों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है ताकि लोगों को खेल देखने का मौका मिल सके। ’’

एलिस क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी को लेकर भी रोमांचित हैं। क्रिकेट इससे पहले पेरिस ओलंपिक 1900 में ओलंपिक का हिस्सा था। उसकी 2028 में लॉस एंजेल्स ओलंपिक खेलों में वापसी होगी।

उन्होंने कहा,‘‘मैं चाहता हूं कि क्रिकेट का विश्व भर में विस्तार हो। यह बहुत अच्छा खेल है। यह ऐसा खेल है जिसको मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक देश खेलें। उम्मीद है कि ओलंपिक से इसमें मदद मिलेगी।’’

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का विश्व कप में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन एलिस को उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा,‘‘उनकी शुरुआत में वैसी नहीं रही जैसा वह चाहते थे। भारत बहुत मजबूत नजर आता है। इंग्लैंड में काफी क्षमता है। उसके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप के चैंपियन हैं। वह अभी फॉर्म में नहीं हैं।’’










संबंधित समाचार