पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट…

Updated : 18 December 2018, 9:44 AM IST
google-preferred

पर्थ: ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम140 रन पर ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही चार मैचों की सीरीज में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है। मैच में कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे। पैट कमिंस ने अपने दिन के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच आउट कराकर भारत की दूसरी पारी समेट दी। भारत ने 140 रन बनाए और उसे 146 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

इस टेस्ट के लिए दोनों देशों की टीम इस प्रकार रही

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव 

No related posts found.