COVID-19 in India: कोरोना से मौत के नये आंकड़े ने तोड़े पुराने रिकार्ड, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सामने आये नये मामलों में गिरावट तो दर्ज की गई लेकिन सामने आये नये मौत के मामलों ने पुराने रिकार्ड भी तोड़ दिये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना से एक दिन में मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
कोरोना से एक दिन में मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश कोरोना का कहर जारी है। सामने आ रहे नये मामलों में घटत-बढत भी जारी है और कभी-कभी सामने आ रहे केस चिंता को बढ़ा रहे हैं। कोरोना संकट के बीच चिंताजनक बात यह है कि अब देश में शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस पांव फैलाने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मौत की तादाद बढ़ने लगी है जबकि शहरों में स्थित अस्पतालों से अब भी ऑक्सिजन, दवाई और बेड की कमियों की शिकायत जारी है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नये मामलों में थोड़ा कमी जरूर देखने को मिली है लेकिन एक दिन में सामने आई नई मौतों ने पुराने रिकोर्ड तोड़कर हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के कुल 3,48,421 नए मामले सामने आये, जबकि बीते कल 3.29 लाख मामले सामने आये थे। नये मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा हालांकि गिरावट है लेकिन नई मौत चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कारण कुल 4205  मौतें सामने आयी है, जो हाल के दिनों में एक दिन में सामने आयी सबसे ज्यादा मौते हैं।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े

24 घंटे में नये संक्रमितों संख्या- 3,48,421
24 घंटे में कोरोना से कुल मौतें- 4205
24 घंटे में डिस्चार्ज किये गये मरीज- 3,55,338
देश में कोरोना के कुल मामले- 2,33,40,938
डिस्चार्ज किये गये कुल मरीज- 1,93,82,642 
कोरोना से कुल मौतों की संख्या- 2,54,197 
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले- 37,04,099
देश में की गई कुल वैक्सीनेशन- 17,52,35,991

सामने आये ताजे आंकड़ों में देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी। सामने आये मौत के आंकड़े चिंताजनक है।










संबंधित समाचार