COVID-19 in India: देश में कोरोना के नये मामलो में गिरावट जारी, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट और मौतों की संख्या में कमी से उम्मीदें जगने लगी है कि शायद जल्दी ही सब कुछ नार्मल हो जाये। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये पिछले 24 घंटे का हाल

देश में कोरोना के नये मामलों में गिरावट (फाइल फोटो)
देश में कोरोना के नये मामलों में गिरावट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों उतार-चढ़ाव जारी है। कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है लेकिन नये मामलों में गिरावट दर्ज किये जाने से नई उम्मीदें जगने लगी है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरावट जारी है, जिसके बाद दिल्ली समेत तमाम राज्यों में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू और प्रतिबंधों को जल्द खत्म किये जाने की उम्मीद जग गई है। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान मौत के आंकड़ों में एक बार फिर कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से कुल 3,617 मौतें सामने आयी। इसके साथ ही देश में कुल , 2,84,601 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज भी किया गया। कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है, जो कि एक सुखद संकेत है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामले- 1,73,790 
24 घंटे में डिस्चार्ज की संख्या- 2,84,601 
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या-  3,617 
कुल कोरोना मामलों की संख्या- 2,77,29,247 
कुल डिस्चार्ज की संख्या- 2,51,78,011  
कुल मृतकों की संख्या- 3,22,512    
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 22,28,724 
कुल वैक्सीनेशन की संख्या- 20,89,02,445 

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,84,601 लोग ठीक हुए हैं। जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,51,78,011  लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 3,22,512   हो चुकी है, जबकि इस समय देश में कुल एक्टिव मामले 22,28,724 हैं। देश में अब तक कुल 20,89,02,445 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।










संबंधित समाचार