भारत ने कोविड महामारी के दौरान दवा उत्पादन और टीका विकास में अहम भूमिका निभाई: जेरेमी फरार

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्य वैज्ञानिक जेरेमी फरार ने मंगलवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी की तीन साल की अवधि में वैश्विक स्तर पर टीके के विकास और दवा उत्पादन, जांच एवं इलाज में अहम भूमिका निभाई है।

कोविड-19 (फाइल)
कोविड-19 (फाइल)


हैदराबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्य वैज्ञानिक जेरेमी फरार ने मंगलवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी की तीन साल की अवधि में वैश्विक स्तर पर टीके के विकास और दवा उत्पादन, जांच एवं इलाज में अहम भूमिका निभाई है।

जी-20 के स्वास्थ्य कार्यसमूह की तीसरी बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद आए डॉ.फरार ने दुनिया की जटिल परिस्थिति और तनाव के बावजूद भारत ने जिस तरह से जी-20 अध्यक्षता की मेजबानी की है, उसकी प्रशंसा की।

डॉ.फरार ने कहा, ‘‘ इस समय विश्व बहुत ही जटिल अवस्था में है; तनाव है। हम पिछले तीन साल से भयावह महामारी से गुजरे। भारत ने निश्चित तौर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, टीका विकास, दवा उत्पादन, जांच और पद्धति विकास में अहम भूमिका निभाई। उसने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई।’’

जी-20 की बैठक में दो चीजे हैं जो देशों को एकसाथ लेकर आ रही हैं, वे हैं डिजिटल स्वास्थ्य पहल और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, विकास व उत्पादन।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने दुनिया में सभी तक डिजिटल स्वास्थ्य की पहुंच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। सार्वभौमिक पहुंच और प्राथमिक उपचार हमें निश्चिंत कर रहा है कि भविष्य में हम अधिक समानता वाले विश्व में रहेंगे।’’

गौरतलब है कि जी-20 स्वास्थ्य कार्यसमूह की तीसरी बैठक चार से छह जून के बीच हैदराबाद में आयोजित की गई।

 










संबंधित समाचार