Ajmer Sharif: अजमेर शरीफ आने के लिए भारत ने 249 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों का जारी किया वीजा

भारत ने राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर आने के लिए 249 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 23 January 2023, 7:56 AM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: भारत ने राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर आने के लिए 249 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

धार्मिक मामलों और अंतर्धार्मिक सद्भाव मंत्रालय के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए सरकार द्वारा संचालित ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने बताया कि 488 आवेदकों ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन केवल 249 तीर्थयात्रियों को वीजा मिला।

प्रवक्ता ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को लाहौर पहुंचने की सूचना दे दी गई है, जहां से वे मंगलवार को भारत की यात्रा पर निकलेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत में ठहरने के दौरान तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिए छह अधिकारियों को तैनात किया गया है। हालांकि, उनमें से केवल एक को तीर्थयात्रियों के साथ जाने की अनुमति दी गई है।

सितंबर 1974 में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित धार्मिक स्थलों की यात्राओं के प्रोटोकॉल के तहत दोनों देश तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति देते हैं।

हालांकि, यह देखा गया है कि दोनों पक्ष नियमित रूप से विभिन्न आधारों पर तीर्थयात्रियों के वीजा को अस्वीकार करते हैं।

Published : 
  • 23 January 2023, 7:56 AM IST

Related News

No related posts found.