Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक्स में भारत को दूसरा पदक, मनु भाकर ने सरबजोत के साथ रचा इतिहास

भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक्स में नया इतिहास इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने सरबजोत की जोड़ी ने भारत के लिये कांस्य पदक जीता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मनु भाकर ने आज मंगलवार को पेरिस ओलंपिक्स में इतिहास बना दिया है। वह भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता है। बता दें कि बीते रविवार को ही मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इस ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला था। मनु ने तीन दिन के अंदर भारत के लिये दूसरा मेडल जीता है। 

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने कोरियाई जोड़ी ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया है। ओ ये जिन ने बीते रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। 

Published : 
  • 30 July 2024, 1:49 PM IST