भारतीय क्रिकेटरों का हुआ बुरा हाल, विश्व कप जीतने में आधुनिक लाइफ स्टाइल है बड़ा रोड़ा
विश्व की नंबर दो टीम और विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों के खौफनाक प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
लंदन: विश्व की नंबर दो टीम और विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों के खौफनाक प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शनिवार को छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी तैयारी परखेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें |
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी तैयारी परखेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 मैच में भारतीय टीम को मिली करारी हार
भारतीय टीम अपने चार विकेट 39 रन पर और आठ विकेट 115 रन पर गंवा चुकी थी। हालांकि आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 54 रन की बेशकीमती पारी खेलकर भारत को 179 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन यह स्कोर ऐसा नहीं था कि गेंदबाजों को कोई राहत मिल पाती। न्यूजीलैंड ने 37.1 ओवर में ही चार विकेट पर 180 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें |
विजय शंकर को नेट सत्र के दौरान चोट
(वार्ता)