भारत ने पाकिस्तान से मांगे लापता हुए अपने दो मौलवी

दिल्ली की जानी-मानी हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो सूफी मौलाना पाकिस्तान में लापता हो गए हैं. निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम सैयद आसिफ़ अली निज़ामी और उनके भतीजे नाज़िम निजामी आखिरी बार लाहौर की दाता दरगाह में देखे गए थे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2017, 2:35 PM IST
google-preferred

ऩई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के दो मौलवियों के पाकिस्तान में लापता होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को भारत की ओर से पाकिस्तान से कहा गया है कि वह लाहौर में लापता हुए दोनों भारतीय नागरिकों से जुड़ी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय को मुहैया करवाए।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दीदरअसल हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के मौलवी आसिफ निजामी और उनके भाई नाजिम निजामी धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गए थे। बुधवार को वह दोनों लापता हो गए। इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इस संबंध में गुरुवार शाम कड़ी शिकायत दर्ज कराई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'हमने भारतीय मौलवियों के गायब होने का मुद्दा पाकिस्तान की सरकार के सामने उठाया है और उनसे आग्रह किया है कि दोनों भारतीय नागरिकों के संबंध में वह जल्द जानकारी दें.' इस बीच लापता मौलवी आसिफ निजामी के बेटे आमिर निजामी ने भी सरकार से तुरंत एक्शन लेने की अपील की है।

 

बेटे ने बताया साजिश

पाकिस्तान में गायब हुए हज़रत निज़मुद्दीन के पीर ज़ादे आसिफ अली निज़ामी के बेटे साजिद निज़ामी ने कहा है कि उनके पिता को किसी ने गायब किया है। यह किसी कि साजिश हो सकती है, जब वह प्लेन में बैठ रहे थे उस समय उनसे बातचीत हुई थी।

साजिद निजामी के मुताबिक, जब वह कराची हवाई अड्डे पर उतरे तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ हो गया। उन्हें लेने के लिए गया उनका रिश्तेदार हम्माद भी गायब है। केंद्र सरकार पाकिस्तान सरकार से पूछे कि उनके पिता और चाचा कहां गायब हो गए। परिवार को सरकार से ही आस है।

No related posts found.