सेमीकंडक्टर के लिए शोध, विनिर्माण परिवेश विकसित करने को भारत और जापान के बीच समझौता
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और जापान ने अनुसंधान एवं विनिर्माण सहित सेमीकंडक्टर परिवेश विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और जापान ने अनुसंधान एवं विनिर्माण सहित सेमीकंडक्टर परिवेश विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
वैष्णव और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री निशिमुरा यासुतोशी ने राष्ट्रीय राजधानी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़ें |
Indo-Nepal: भारत, नेपाल ने तीन सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
उन्होंने कहा, ‘‘जापान और भारत ने सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण, उपकरण पर अनुसंधान करने, कौशल विकसित करने और सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती लाने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
वैष्णव ने कहा कि दोनों देश एक ‘कार्यान्वयन संगठन’ बनाएंगे जो सरकारों और उद्योगों के बीच सहयोग से काम करेगा।
यह भी पढ़ें |
भारत और जापान के बीच इन बड़े मुद्दों पर बनी सहमति, वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को भी मिलेगा विस्तार, पढ़ें पूरा अपडेट