पीएम मोदी की यात्रा से पहले भारत और अमेरिका ने इन मुद्दों पर की बातचीत

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से लगभग एक महीने पहले भारत और अमेरिका ने अपनी 'प्रमुख रक्षा साझेदारी' को शुरू करने और सैन्य मंचों के सह-विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक बातचीत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर बातचीत की
रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर बातचीत की


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से लगभग एक महीने पहले भारत और अमेरिका ने  अपनी 'प्रमुख रक्षा साझेदारी' को शुरू करने और सैन्य मंचों के सह-विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक बातचीत की।

वाशिंगटन में आयोजित भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की 17वीं बैठक में रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी को साझा करने और संयुक्त दीर्घकालिक अनुसंधान पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

दोनों पक्षों ने वाशिंगटन में आयोजित भारत-अमेरिकी डीपीजी की 17वीं बैठक में 'प्रमुख रक्षा साझेदारी' को शुरू करने और आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा में सुधार के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'दोनों देशों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग को आगे बढ़ाने और भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को शुरू करने को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा की।'










संबंधित समाचार