निर्दलीय एमसीडी उम्मीदवार महावीर बैसोया 16 समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए

एमसीडी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बैसोया मंगलवार को अपनी टीम के 16 सदस्यों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बैसोया मंगलवार को अपनी टीम के 16 सदस्यों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्हें आप की टोपी और स्टोल भेंट कर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया।

आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, "महावीर बैसोया जी अपने विशेष कार्यों के लिए जाने जाते हैं... कोविड महामारी के दौरान उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करके परिवारों को बहुत सहायता प्रदान की।"