भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी ने बढ़ाई चैकसी

डीएन संवाददाता

मंडल के अधिकांश हिस्सों मे बांग्लादेशियों व अन्य बाहरी लोगों के अनाधिकृत रुप से रहने को लेकर प्रदेश सरकार सख्त रुख अपनाये हुए है। त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी है।

भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग करते एसएसबी के जवान
भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग करते एसएसबी के जवान


बलरामपुर: त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी है। सीमापार आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी के आद ही उन्हें आने-जाने दिया जा रहा है। बलरामपुर से लेकर बहराइच तक भारत- नेपाल की लगभग 243 किलोमीटर खुली सीमा है। इनमें बलरामपुर की 94.5 किलोमीटर की खुली सीमा है। भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा के लिये एसएबी की नवीं, 50वीं वाहिनी के जवानों ने त्यौहारो के मद्देजनर सीमा पर चैकसी बढा दी गई है।

मंडल के अधिकाँश हिस्सों मे बाँग्लादेशियों व अन्य बाहरी लोगों के अनाधिकृत रुप से रहने को लेकर प्रदेश सरकार सख्त रुख अपनाये हुए है। गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चारों जिलों की पुलिस ने खुफिया तंत्र की मदद से अनाधिकृत लोगों की जांच पड़ताल तेज कर दी है। बांग्लादेशियों के भूटान सीमा के पास बुगईगाँव जिले से बंगलादेश मात्र करीब दस किलोमीटर होने से बुगईगांव होते हुये नेपाल के रास्ते गोण्डा-नेपाल गंज, गोण्डा -बढ़नी रेल प्रखंड पर संचालित रेलगाडियो, बसों, गैर परम्परागत रास्तों, जंगली मार्गों, पगडंडियों और अन्य मार्गों के जरिये भारतीय सीमा मे प्रवेश की आशंका के मद्देनजर एसएसबी और पुलिस संयुक्त टीम कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसके अलावा नेपाल की ओर से हर आने जाने वाले व्यक्ति, सीमा क्षेत्रों मे स्थित धर्मशालाओं, होटलों, गेस्ट हाउस अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है। नेपाल और भारत के रोटी-बेटी और मैत्री सम्बन्धों का फायदा उठाकर इस पार के इलाकों मे रह रहे लोगों के पहचान पत्र की जांच कर पुलिस उनसे व उन्हें शरण देने वालों से पूछताछ मे जुटी है। 
एसएसबी टीम के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने भी गश्त तेज कर दी है। जंगली रास्तों, नालो सहित अन्य रास्तों पर पुलिस के जवान भी एसएसबी के साथ गश्त कर रहे है।










संबंधित समाचार