

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शतक लगाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक का सूखा खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। उन्होंने इस शतक के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय
विराट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 6 टेस्ट शतक जड़े थे। ऐसे में विराट अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैंडमैन (29 शतक) से आगे निकल गए हैं।
कोहली ने अपने आलोचकों को दिया जवाब
पर्थ में पहली पारी में कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम स्कोर करने को लेकर विराट आलोचकों के निशाने पर थे। हालांकि, कोहली ने इस शतक के साथ सभी आलोचनाओं का जवाब दे दिया है। इस शतक से पहले कोहली ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टंडीज के खिलाफ शतक जमाया था।
भारत की स्थिति मजबूत
विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने 487 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। ऐसे में पहली पारी में टीम इंडिया को मिली 46 रनों की बढ़त के साथ भारत की लीड 533 रन हो गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।