IND vs AUS: Rohit Sharma ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

16 अक्‍टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। इससे पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2024, 8:26 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand)  के बीच बुधवार यानी 16 अक्‍टूबर से तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश साया बताया जा रहा है।

इसे देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। 

'प‍िच की कंडीशन पर न‍िर्भर करेगी प्लेइंग 11'

रोहित ने आगामी मुकाबले में टीम की प्लेइंग-11 को लेकर कहा, "प्लेइंग 11 प‍िच की कंडीशन पर न‍िर्भर करेगी। आज बारिश हुई है। पिच को कवर किया गया है। हम कल (16 अक्टूबर) सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हमने अपने ऑप्शन खुले रखे हैं।

शमी की वापसी को लेकर दिया जवाब

रोहित ने शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border–Gavaskar Trophy) के लिए शामिल करने पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) के लिए उन्हें चुनना मुश्किल लग रहा है। उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी है। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं। हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले तक फिट हो जाएं।"

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/