IND vs AUS: क्लीन स्वीप से चूकी टीम इंडिया, कप्तान कोहली ने बताया कहां रही कमी
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गई। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। जानिए हार के बाद क्या कहा कप्तान विराट कोहली ने
सिडनीः टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टी20 मैच 12 रनों से गंवा दिया है। मंगलवार को सिडनी में 187 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 174/7 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: तीसरा टी20 मुकाबला हारी विराट ब्रिगेड, पर सीरीज पर जमाया कब्जा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मिली 12 रनों की शिकस्त के बाद मंगलवार को कहा कि मध्य ओवरों में कम रन बनाने के कारण हमने मैच गंवा दिया।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में मंगलवार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिलने के बाद इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। पांड्या ने दूसरे मैच में मैच विजयी नाबाद 42 रन बनाये थे और मैन मैच ऑफ द मैच बने थे।