IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक और बड़ा झटका लगा है। चोटिल होने के कारण अब एक और दिग्गज खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेलबर्नः सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के बल्लेबाज लोकेश राहुल कलाई में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के बचे दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
राहुल को मेलबोर्न में अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। राहुल हालांकि पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और अब चोट के कारण वह बाकी के दो मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
India vs Australia: चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती है टीम इंडिया, जानिए क्या है वजह
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
More details ? https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि-राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करने के दौरान कलाई में मोच आ गई। उन्हें ठीक होने और वापसी करने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। राहुल के बाहर होने से पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी में से किसी एक बल्लेबाज को प्लेंईंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इस बीच रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो वह कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें |
Ind vs Aus: गाबा में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, हर भारतीय को होगा गर्व