Rohit Sharma ने Retirement पर तोड़ी चुप्पी, Sydney Test नहीं खेलने की बताई वजह

डीएन ब्यूरो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी


सिडनी: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट से बाहर होने के उनके फैसले के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि उनका टेस्ट करियर खत्म होने वाला है। 

रोहित को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं और अब जल्द ही क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करेंगे।

फॉर्म ने बढ़ाया दबाव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। 'हिटमैन' ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन के कारण आलोचकों का दबाव बढ़ गया था कि वह अपनी जगह किसी और को दें। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, संन्यास को लेकर चर्चा हुई तेज

रोहित ने लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच सिडनी टेस्ट से ठीक पहले प्लेइंग 11 से हटने का साहसिक फैसला किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेने वाले हैं।

रोहित शर्मा का बयान

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर चैनल से बात करते हुए इन अटकलों को खारिज कर दिया। रोहित ने कहा, "मैंने इस टेस्ट से अपना नाम वापस लिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कहीं जा रहा हूं। यह संन्यास या किसी फॉर्मेट से हटने की बात नहीं है। कोई भी व्यक्ति माइक, पेन या लैपटॉप लेकर क्या लिखता या कहता है, यह मायने नहीं रखता। वे हमारे करियर के फैसले नहीं कर सकते।"

रोहित ने यह भी कहा, "हां, फिलहाल मेरे रन नहीं बन रहे हैं। लेकिन क्रिकेट में कोई गारंटी नहीं होती कि आप भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे या नहीं। मैं यह समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व हूं कि मुझे क्या करना है। सिडनी आने के बाद मैंने प्लेइंग 11 से बाहर होने का फैसला किया, और यह पूरी तरह मेरा निर्णय था।"

यह भी पढ़ें | Viral Video: भारतीय फैन ने 'सैंडपेपर' से ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ाया, फिर स्टेडियम से किया गया बाहर

आलोचकों को दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह टेस्ट फॉर्मेट से जल्दबाजी में कोई फैसला लेने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपने बयान से आलोचकों को करारा जवाब देते हुए संकेत दिया कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे। रोहित के इस बयान ने उनके चाहने वालों के बीच राहत की लहर दौड़ा दी है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार