IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में 2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया को 184 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीम इंडिया की हार
टीम इंडिया की हार


मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया को 184 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीम इंडिया 340 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में 155 रनों पर सिमट गई। 

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। 

जायसवाल को छोड़ सारे बल्लेबाजों ने किया निराश 

भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। जायसवाल के अलावा ऋषभ पंत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। 

यह भी पढ़ें | पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

रोहित-विराट का फ्लॉप शो जारी

इस पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी और समझदारी भरी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दोनों ही सीनियर बल्लेबाज गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

रोहित जहां 9 रन ही बना सके तो विरोट 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दोनों खिलाड़ियों के लगातार खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर रोहित-विराट की काफी आलोचना की जा रही है। 

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा केएल राहुल शून्य, रवींद्र जडेजा 2 रन, नीतीश कुमार रेड्डी एक रन ही बना सके। इस तरह भारत इस सीरीज में न केवल पिछड़ गया, बल्कि डब्लयूटीसी के फाइनल में जाने की भारत की उम्मीद भी काफी मुश्किल हो गई है। 

बुमराह ने बिखेरा अपना जलावा

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दी चुनौती, कही ये बात

भारतीय टीम को बेशक इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी शानदार रहा। जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाते हुए अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि दर्ज की। 

बुमराह ने गेंद के साथ पहली पारी में 28.4 ओवर में 9 मेडन ओवर डाले और 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। फिर दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 7 मेडन ओवर डाले और 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हालांकि, टीम की खराब बल्लेबाजी के चलते उनका शानदार प्रदर्शन पानी में फिर गया।  

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार