

बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा, जहां नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है। मैच का तीसरे दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त साहस दिखाते हुए अच्छी बैटिंग की, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी का अहम योगदान रहा।
भारत की रही खराब शुरुआत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही और टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) का विकेट गंवा दिया। 221 रन के स्कोर पर जब भारत का 7वां विकेट गिरा, तब फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 54 रनों की जरुरत थी।
नीतीश और वाशिंगटन की बेहतरीन साझेदारी
ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए न सिर्फ टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत की इस गेम में काफी हद तक वापसी भी कराई।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। नितीश के शतक पर मेलबर्न में दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई। वहीं, नीतीश के शतक के बाद उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए।
116 रन पीछे भारत
तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने अब तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी कंगारुओं से 116 रन पीछे है।
स्टम्प्स के समय नितीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर और मोहम्मद सिराज 02 रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंद में 50 रनों की सधी हुई पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट झटके। नाथन लियोन को दो सफलता मिलीं।