Corona in India Update: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में इजाफा, बढ़ते जा रहे मामले

डीएन ब्यूरो

1 जून से देश में लागू लॉकडाउन में कई ढील दी जा रही है, लेकिन इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है। रोजाना हजारों नए केस सामने आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के मरीजों से जुड़ी अपडेट..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद मृतकों की संख्या 5,000 से ज्यादा और संक्रमित लोगों की संख्या 1.76 लाख हो गई। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 7000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

महाराष्ट्र में 2940 नए मामले सामने आए और 99 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 65,168 हो गई है। मरने वालों की संख्या 2197 है। मुंबई में कोरोना के 1510 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 38,220 हो गई है।

यह भी पढ़ें | एक साथ अंतरिक्ष में 104 उपग्रह भेजकर इसरो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की मौत हो गई। गौरतलब है कि कांस्टेबल अमित राणा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार