आयकर विभाग ने यथार्थ अस्पताल समूह के दिल्ली, नोएडा स्थित परिसरों पर छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी
यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी


नयी दिल्ली:  आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यथार्थ अस्पताल समूह के कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग समूह के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, झांसी और दिल्ली स्थित कार्यालयों और परिसरों में सुबह से ही तलाशी अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें | UP STF की दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी, जानिये क्या है पूरा मामला

यथार्थ समूह उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन करता है।

सूत्रों ने कहा कि विभाग ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं और समूह प्रबंधन के प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें | शराब कारोबारी ADS ग्रुप, केसरी पान मसाला और एंबेसी बिल्डर्स के दर्जनों ठिकानों पर इंकम टैक्स का ताबड़तोड़ छापा

 










संबंधित समाचार