आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे

आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित रूप से छापे मारे। बालाजी के भाई, कुछ रिश्तेदार तथा मित्र आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं।

Updated : 26 May 2023, 9:31 PM IST
google-preferred

चेन्नई: आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित रूप से छापे मारे। बालाजी के भाई, कुछ रिश्तेदार तथा मित्र आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी दलों से ‘‘बदला’’ लेने के लिए आयकर विभाग जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया है।

द्रमुक के संगठन सचिव एवं पूर्व सांसद आरएस भारती ने दावा किया कि यह छापेमारी तमिलनाडु में उनकी पार्टी नीत सरकार की लोकप्रियता को भाजपा द्वारा सहन नहीं कर पाने का परिणाम है।

पूलिस सूत्रों ने बताया कि मंत्री से कथित तौर पर संबद्ध लोगों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं।

यह बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के करीबी रिश्तेदारों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।

हालांकि, मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इन खबरों से इनकार किया कि अधिकारी उनके परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं। बालाजी ने कहा कि उनके भाई, मित्र तथा रिश्तेदारों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे गए हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे परिसरों पर छापे नहीं मारे गए हैं। अगर ऐसा होता है तो मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं। इस प्रकार से छापे हमारे लिए नए नहीं हैं इसी प्रकार की कार्रवाई 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम चरण के दौरान भी हुई थी...जिन स्थानों पर छापे मारे गये थे उनमें से अधिकतर लोग पहले से आयकर दे रहे थे, वे कर चोरी नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो कार्रवाई करिए...।’’

बालाजी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि राज्य के 40 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि करूर में शरारती तत्वों ने कथित तौर पर आयकर विभाग के अधिकारियों के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए, इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा कि प्राधिकारियों ने उन्हें पहले से छापे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

करूर में शरारती तत्वों ने कथित तौर पर आयकर विभाग के अधिकारियों की कार क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे वहां तनाव फैल गया।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई ऐसे वक्त हो रही है, जब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन विदेश यात्रा पर हैं।

 

Published : 
  • 26 May 2023, 9:31 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement