Uttar Pradesh: लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक में 23 में से 22 प्रस्ताव पास, स्टार्टअप नीति समेत इन प्रस्तावों को मंजूरी

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरूवार को योगी कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है। स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन और औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति प्रस्ताव भी पास हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक
लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक के दौरान कुल 22 प्रस्तावों पर मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट में कुल 23 प्रस्ताव पेश किये गये, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी पर मुहर लग गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, जानिये ये अपडेट  

कैबिनेट बैठक में गृह विभाग से जुड़ा प्रस्ताव, लखनऊ के 6 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट में लाने का प्रस्ताव भी पास हो गया। इसके साथ ही वाराणसी में अब 12 थाने कमिश्नरेट से जुड़ गए हैं। इसके अलावा कानपुर के 14 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट से जुड़े प्रस्ताव भी पास हो गये।

लखनऊ, वाराणसी, कानपुर के सभी थाने कमिश्नरेट से जुड़े, डाटा सेंटर नीति -2021 में संशोधन प्रस्ताव पास, उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन प्रस्ताव पास, औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति प्रस्ताव भी पास हो गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया दिवाली गिफ्ट, पुलिस स्मृति दिवस पर की ये घोषणा

योगी कैबिनेट में इसके अलावा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के नियंत्रणाधीन बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त निदेशालय/कार्यालयों के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त निदेशालय/कार्यालयों को समेकित करते हुए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को अधिकार एवं कर्तव्य का प्रतिनिधायन किया जाना समेत अन्य प्रस्ताव पास हुए हैं।










संबंधित समाचार