Site icon Hindi Dynamite News

सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी

महराजगंज में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में सीएचसी अधीक्षक पर कार्यवाही का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा करें।

इस संदर्भ में उन्होंने डीपीआरओ को सम्बन्धित पंचायत भवनों पर पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षकों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिसंबर तक लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लॉक शीर्ष 100 में शामिल रहें, इसको सभी प्रभारी चिकित्साधीक्षक सुनिश्चित करें। उन्होंने बिना पूर्व सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर एमओआईसी सिसवा का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया जबकि विभिन्न संकेतकों पर अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर एमओआईसी फरेंदा और एमओआईसी पनियरा को चेतावनी निर्गत किया।

जनपद में स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण में सीएनडीएस द्वारा विलंब किए जाने को लेकर एमडी सीएनडीएस को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों  को तेज करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।

बैठक में  सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीओ दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version