Theft on Moving Train: चलती ट्रेन में चोरों का आतंक, जेवरात सहित 6 लाख रूपये के सामान से भरे बैग पर किया हाथ साफ

लखनऊ से आनंदनगर आ रही गोमती एक्सप्रेस में एक या़त्री के पास से जेवरात, नकदी सहित 6 लाख रूपये से भरे बैग को उच्चके लेकर फरार हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Updated : 19 January 2023, 6:35 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लखनऊ से आनंद नगर आ रही गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 15010 डाउन एसी कोच में बैठकर आ रहे एक यात्री के पास से चोर-उच्चकों ने जेवरात व नकदी समेत छहः लाख रूपये के सामान से भरा बैग उड़ा दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसे लेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सफर में नीद लगते ही गायब हो गया बैग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीती रात फरेंदा निवासी अधिवक्ता प्रेम कुमार सिंह व उनकी पत्नी लखनऊ से आनंदनगर आ रही ट्रेन से अपने घर आ रहे थे। उनके पास एक बैग में सोने का चैन, लाकेट व चार सोने की चुड़ी कुल 155 ग्राम का जेवरात सहित नकदी रुपया था। रात को सफर के दौरान उन्हे नींद लग गई।

असुरक्षित हो गया है ट्रेन का सफर
इसी दौरान चोर-उच्चकों ने उस बैग पर हाथ साफ़ कर लिया। प्रेम कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अब ट्रेन में यात्रा सुरक्षित नहीं रह गया है। जबकि रेल प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम सुरक्षा घेरा बनाए हुए हैं। बावजूद इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता है। उन्होंने बताया कि इस चोरी के संबंध में आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस थाना में तहरीर दे दी गई है।

Published : 
  • 19 January 2023, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.