बहुचर्चित रामनगर गोलीकांड में 48 दोषियों को सात-सात वर्ष की सजा, जानिये पूरा मामला

मध्यप्रदेश के सतना जिले की एक अदालत ने बहुचर्चित रामनगर गोलीकांड के 48 दोषियों को सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 November 2022, 11:15 AM IST
google-preferred

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले की एक अदालत ने बहुचर्चित रामनगर गोलीकांड के 48 दोषियों को सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है।

यह भी पढ़ें: ईंधन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लगने से एक की मृत्यु, 21 घायल

अपर सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार तिर्की ने कल इस मामले की सुनवायी में 48 अभियुक्तों को दोषी पाए जाने के बाद सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास के साथ चार-चार हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

शासकीय अभिभाषक उमेश शर्मा ने बताया कि कल अमरपाटन के अपर सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार तिर्की ने 30 अगस्त 2003 को रामनगर थाने पर पथराव करने और शासकीय वाहनों पर तोड़फोड़ करने वाले 48 आरोपियों को यह सजा सुनायी है। (वार्ता)

Published : 
  • 3 November 2022, 11:15 AM IST

Related News

No related posts found.