सिसवा के नाबालिग छात्र अभय गुप्ता की मौत पर पुलिस जुटी पर्दा डालने में, परिजनों के बाद अब राजेश प्रताप ने लगाये विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे में स्थित चोखराज इंटर कालेज में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई नाबालिग छात्र के मौत के मामले में कुशीनगर के सपा नेता राजेश प्रताप ने मंगलवार को नगर में एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित चोखराज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हास्टल में गत 20 जनवरी को नाबालिग छात्र अभय गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई थी। जिसे लेकर मंगलवार को कुशीनगर के सपा नेता राजेश प्रताप ने मृतक छात्र के परिजनों के साथ एक प्रेस वार्ता की।

घटना की कराई जायेगी उच्च स्तरीय जांच
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को मैनेज़ करने का खेल कर रही है। इसे किसी भी हालत सफल नहीं होने दिया जायेगा। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी ख़बर: हास्टल में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में दर्दनाक मौत, परिजनो ने जतायी हत्या की आशंका

बता दें कि मामला सिसवा कस्बे के चोखराज स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र अभय गुप्ता की मौत का है। मृतक अभय कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा कल्याण छापर का निवासी था। जिसका 20 जनवरी को छत से गिरने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने छात्रावास प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया लेकिन कार्यवाही में शिथिलता बरत रही है। जिसे लेकर मृतक के पिता छोटेलाल कुशीनगर विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी राजेश प्रताप के साथ सिसवा पहुंचे।

साजिश के तहत की गई हत्या
प्रेस वार्ता में उन्होंने बोला कि 33 फ़ीट उंची छत से गिरने पर किसी का भी हाथ पैर या शरीर का अंदरूनी अंग सलामत नही ऱह सकता। अभय के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के चोट के अलावा कोई और चोट नही है। जो यह दर्शाता है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है।

विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप
विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अभय के मौत के 24 दिन बाद भी उसके परिजनों विद्यालय की तरफ से कोई नही गया। पुलिस ने भी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही की ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई। हास्टल प्रबधंक के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस और विद्यालय के जिम्मेदारो के बीच मामले को मैनेज़ करने का खेल चल रहा है।










संबंधित समाचार