हिंदी
भारत देश के कुछ राज्यों में आज भी कुछ पंचायतें आए दिन कुछ ऐसे तुगलकी फरमान जारी करती रहती हैं जिन्हें सुनकर यकीन ही नहीं होता कि हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं ताजे मामले में तो पंचायत ने हद ही कर दी पढ़ें पूरी ख़बर..
नई दिल्ली: भारत के विभिन्न राज्यों में आज भी कुछ खाप पंचायतें आए दिन ऐसे तुगलकी फरमान जारी करती रहती हैं जिन्हें सुनकर सभी चौंक जाते हैं। ताजा मामले देश की राजधानी दिल्ली का है जहां तुगलकी फरमान का नया मामला सामने आया है। दिल्ली के रघुबीर नगर में बावरी समाज के लोगों ने पंचायत कर एक लड़की और एक लड़के को शादी नहीं करने की चेतावनी दी है। पंचायत का कहना है कि अगर यह शादी की गई तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली निवासी राखी और अमित दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। दोनों के प्यार के आगे झुकते हुए दोनों के घरवाले भी रजामंद हो गए।वहीं बावरी समाज के लोग इस शादी के लिए तैयार नही हैं। इस समाज के लोगों का कहना हैं कि इन दोनों का शादी करना हर लिहाज से गलत हैं। पंचायत का कहना हैं कि हम कानून को नहीं मानते हैं हमारा समाज अलग हैं हमारे कानून अलग हैं हम दोनो कि शादी नही होने देंगे फिर चाहे कुछ भी हो जाएं।

दरअसल राखी दिव्यांग है और उसका एक हाथ कटा हुआ है। ऐसे में राखी के लिए रिश्ते नहीं आ रहे वहीं अमित राखी से शादी के लिए तैयार है। राखी की मानें तो दिव्यांग होने के चलते उससे कोई शादी नहीं करना चाहता था और अमित का भी कहना है कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन खाप का कहना है कि लड़का और लड़की का गोत्र एक ही है तो राखी की बुआ ने उनका समाज ही बदलवा दिया। बताया जा रहा है कि राखी की बुआ पंजाबी हैं और उन्होंने क़ानूनी रूप से राखी को गोद ले लिया है।
वहीं दूसरी ओर राखी-अमित की शादी के कार्ड बंट चुके हैं। दोनों की शादी 6 जून को होनी है ऐसे में इस जोड़े को पुलिस पर भरोसा है कि वे इनकी शादी कराने में मदद करेंगे।
No related posts found.
No related posts found.