सोनौली में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से आजिज गरीब युवक ने की आत्महत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

डीएन संवाददाता

निजी बैंक के दबाव से सोनौली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया है l पूरी खबर जानिए डाइनामाइट न्यूज पर



सोनौली (महराजगंज) सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जारा में एक व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कर्ज में डूबे गौरी शंकर यादव उम्र 53 वर्ष ने अपने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। लोगों के मुताबिक गौरी शंकर प्राइवेट कंपनी से समूह में रुपए कर्ज लिए थे जिसे वह चुका नही पा रहे थे।

कम्पनी के स्टाफ जमकर खरी खोटी सुनाते और ईएमआई जमा करने के लिए लगातार दबाव और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। आखिर में कर्ज से परेशान होकर उन्होंने अपनी इंहलीला समाप्त कर ली है। घर मे वह अपनी पत्नी सुभांगी यादव के साथ अकेले रहते थे।

उनकी केवल दो पुत्रियां थी जिसका उन्होंने शादी कर दिया था। गुरुवार की सुबह जब पत्नी की आंख खुली तो उसने पति को फंदे पर लटके देखा तो शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।

इस मामले में सोनौली कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि ग्राम जारा में सुबह एक व्यक्ति की फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच कर शव का पंचायत नामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार