Murder in Patna: पटना में सारेआम प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

बिहार के पटना में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना सिटी के नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास रविवार सुबह करीब 8 बजे 7-8 अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। कई राउंड फायरिंग और गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार अरुण इलाके में जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता था। इससे पहले भी इसके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं। अरुण के ऊपर मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर गोली चलवाने का भी आरोप था।

पुलिस के अनुसार अरुण कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 

Published : 
  • 23 June 2024, 12:53 PM IST