महोबा में झंडा लेकर जा रहे युवक की कुछ ही सेकेंड में हो गई मौत, विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

डीएन ब्यूरो

यूपी के महोबा में मंदिर में झंडा लगाने के लिए डंडा लेकर जा रहे युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बिजली के तार में डंडा फंस जाने से युवक को लगा  कंरट
बिजली के तार में डंडा फंस जाने से युवक को लगा कंरट


महोबा: जनपद के जशोदा नगर में धार्मिक आय़ोजन के समय मंदिर में झंडा लगाने के लिए डंडा लेकर जा रहे देवेंद्र के हाथ में मौजूद डंडा अचानक बिजली के तार से टकरा गया। जिसके कारण कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चांदों गांव निवासी देवेंद्र अपने रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम में गया हुआ था। वहीं कार्यक्रम में मदद कर रहा देवेंद्र झंडे के लिए डंडा लेकर जा रहा था। जब ही घर के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में डंडा फंस जाने से युवक को कंरट लग गया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

करंट लगने के बाद युवक का सिर लोहे के दरवाजे में लग गया। उसके जमीन पर गिरने के बाद घर वालें ने उसके हाथ-पैर मले और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय से बिजली के तार घर के ऊपर से हटा दिए जाते तो युवक आज जिंदा होता।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महोबा में रेत का टीला ढहा, श्रमिक की मौत










संबंधित समाचार