महराजगंज में भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा, बनते ही ढ़ह गई पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाक के भगवानपुर गांव के जलालगढ़ टोले पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवार का निर्माण कार्य दो माह भी नहीं चल पाया और बाउंड्रीवाल गिर गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाउंड्रीवाल
बाउंड्रीवाल


फरेंदा (महराजगंज): भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल बनने के दो से तीन माह के भीतर ही घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण पूरी बाउंड्रीवाल ढ़ह गई।
जानें पूरा मामला 
मिली जानकारी अनुसार फरेंदा ब्लॉक के भगवानपुर गांव के जलालगढ़ टोले पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की जनवरी-फरवरी माह में बाउंड्रीवाल बनकर तैयार हुई थी। दो तीन माह के भीतर ही पहली बरसात में भरभराकर गिर गई।

गनीमत यह रहा कि स्कूल का समय नहीं था और बच्चे नहीं थे, वर्ना बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बाउंड्रीवाल में मानक के विपरीत (घटिया) सामग्री का प्रयोग किया गया था, इसीलिए बाउंड्रीवाल गिर गई। इस मामले मे सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि  हवा और आंधी से बाउंड्रीवाल गिर गई।
लगा प्रश्नचिन्ह?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बाउंड्रीवाल इतनी कमजोर बनी थी कि हवा से गिर गई, जबकि गांव में किसी व्यक्ति का बाउंड्रीवाल या मकान को आंधी से नुकसान नहीं हुआ फिर प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल आखिर कैसे गिर गई। अगर कोई मासूम बच्चे चोटिल हो जाते तो कौन इसका जिम्मेदार होता?










संबंधित समाचार