महराजगंज में हार्डवेयर व्यवसाई से सिद्धार्थनगर का युवक ग्राहक बन कर मोबाइल से OTP मांग उड़ाए हजारो रूपए, जांच में जुटी साइबर सेल की टीम
हार्ड वेयर व्यवसाई से ग्राहक बन कर मोबाइल पर ओटीपी मांग कर हजारों रुपए उड़ा ले गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
धानी बाजार(महराजगंज) एक हैरान करने वाली बात तब सामने तब आई जब युवक स्थानीय चौकी धानी पहुंच कर तहरीर देकर आप बीती सुनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बृजमनगंज अन्तर्गत ग्राम सभा कानापार निवासी श्यामसुंदर शर्मा जो सिद्धार्थनगर में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता शुक्रवार को एक व्यक्ति कुछ सामान लिया और आनलाइन भुगतान के लिए दुकानदार का नंबर मांगा दुकानदार श्यामसुंदर ने घर पर स्थित अपनी पत्नी अनीता का मोबाइल नंबर आन-लाइन भुगतान प्राप्त करने के लिए दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 2 देसी कट्टे भी बरामद
उक्त व्यक्ति ने श्याम सुंदर की पत्नी के फोन पर ऑन लाईन भुगतान करने के बहाने ओटीपी नम्बर मांगा और श्यामसुंदर के परिजन ओटीपी नम्बर दे दिए। उसी दिन देर शाम तक अनीता के खाते से 6 बार में कुल 75 हजार रुपए निकल गया जिसका मैसेज उसके मोबाइल नंबर पर आया।
अनीता ने पति श्याम सुंदर को इसके बारे में बताया पति यह बात जानकर हैरान हो गया और श्याम सुंदर ने घटना के बारे में पुलिस चौकी धानी पर तहरीर दिया है।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी धानी मनोज यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में तहरीर मिला है साइबर सेल से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दो हजार की जगह निकला पांच सौ का नोट.. ग्राहक के उड़े होश