दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति ने सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार पर हमला किया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में एक व्यक्ति ने सिगरेट का पैकेट नहीं देने पर 35 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार पर हमला किया
सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार पर हमला किया


नयी दिल्ली: दिल्ली में एक व्यक्ति ने सिगरेट का पैकेट नहीं देने पर 35 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना 10 नवंबर की रात करीब 11 बजे द्वारका के श्याम एन्क्लेव इलाके में हुई।

पुलिस के अनुसार, हमले में पीड़ित नंदू के सिर पर चोट लगी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में मणिपुर के व्यक्ति, उसकी पत्नी, बहन पर हमला

नंदू ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि घर के पास उसकी किराने की दुकान है।

नंदू ने कहा, “मैंने 10 नवंबर को रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद की और जाने ही वाला था। मेरा एक पड़ोसी राज कुमार आया और सिगरेट का पैकेट मांगा।”

शिकायत में कहा गया है, “मैंने उससे कहा कि दुकान बंद है, लेकिन उसने मुझे गाली देनी शुरू कर दी। फिर हमारे बीच बहस शुरू हो गई।”

यह भी पढ़ें | दिल्ली: वाहन जांच के दौरान रोकने पर पुलिसकर्मी को हमला कर किया जख्मी

नंदू ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौट रहा था तो राजकुमार ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।










संबंधित समाचार