डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में भी वोटरों में दिखा जोश, मतदाताओं को गांव में विकास की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच आज जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण में 31 सीटों पर मतदान में भी लोगों में जोश दिखा है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2020, 5:43 PM IST
google-preferred

सुंभः डीडीसी चुनावों के सातवें फेस में भी लोगों का जोश देखने को मिला है। स्थानीय निवासियों का कहना है की डीडीसी चुनावों से उनको काफी उम्मीदें हैं क्योंकि यह चुनाव ना बल्कि पहली बार करवाए गए हैं। वही इन चुनावों से गांव में भी विकास होने की उम्मीद अब बढ़ गई है।

ये तस्वीरें हैं सांबा जिले के सुंभ इलाके की जहां पोलिंग बूथ पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी कतार देखी गई। 

बता दें कि कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18 सीटों पर 687115 मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मैदान में 72 महिला प्रत्याशी भी हैं। जम्मू और कश्मीर संभाग में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।