चौक नगर पंचायत में ठेकेदार ने खलिहान की भूमि को खोदकर बना दी पोखरी, गौशाला निर्माण में प्रयोग हो रही मिट्टी, जानिए रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का राज
महराजगंज जनपद के चौक नगर पंचायत में ठेकेदार की दबंगई इस कदर हावी है कि खलिहान की जमीन खोदकर पोखरी में तब्दील कर दिया गया है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच शिवाजी नगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक ठेकेदार ने गौशाला निर्माण के लिए खलिहान की भूमि को खोदकर इसकी मिट्टी प्रयोग कर ली है। काफी दिनों से हो रही मिट्टी की खुदाई के कारण यह खलिहान की जमीन अब पोखरी का रूप ले चुकी है।
आसपास स्थित मकानों के बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं। किसी आशंका से ग्रसित होकर अब मोहल्ले के निवासियों में इस कार्य को लेकर भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
यह रहा पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
NH730 Construction: प्राइवेट सड़क निर्माण कंपनी.. महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग
एक ठेकेदार को नगर पंचायत के शिवाजी नगर वार्ड में सरकारी गौशाला निर्माण का टेंडर मिला है। एक करोड 65 लाख की लागत से बनने वाली इस गौशाला में ईंट, बालू, सीमेंट, मिट्टी आदि से निर्माण कार्य कराया जाना है।
निर्माण स्थल से महज करीब पांच मीटर की दूरी पर खलिहान की जमीन है। ठेकेदार द्वारा खलिहान की भूमि की खुदाई कर मिट्टी निकालकर गौशाला निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है। अब यह भूमि ने पोखरी का रूप ले लिया है। इससे कभी भी यहां के निवासियों ने घटना की आशंका जताते हुए रोष व्यक्त किया है।
बोले प्रभारी अधिशासी अधिकारी
यह भी पढ़ें |
NH-730 की महराजगंज कस्बे में फिर हुई पैमाइश, व्यापारियों के उड़े होश
इस संबंध में नगर पंचायत चौक के प्रभारी अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि गौशाला और अमृत सरोवर का कार्य ठेकेदार को दिया गया है। अमृत सरोवर की भूमि से मिट्टी निकालकर गौशाला निर्माण में प्रयोग की जा रही है जिसका परमिशन है। अब पीडब्ल्यूडी विभाग बताएगा कि गौशाला निर्माण के टेंडर में मिट्टी का रेट निर्धारित है कि नहीं।