UP: बहराइच में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, 6 की मौत, 2 गंभीर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गये। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बहराइच में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग
बहराइच में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग


बहराइच: जनपद में रविवार तड़के बारावफात का जुलूस निकाल रहे कुछ लोग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गये। इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: सपा ने गोला गोकर्णनाथ विधान सभा उपचुनाव के लिये विनय तिवारी को बनाया प्रत्याशी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव की है। यहां तड़के करीब 4 बजे के आस-पास बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान ठेले पर लगी लोहे की रॉड 11 हजार वाल्ट को हाईटेंशन लाइन से टच हो गई, जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश ने खोली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की पोल, सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील, कई गाड़ियां गिरीं

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। डीएम और एसपी ने भी घायलों का हालचाल जाना। हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। घायलों का इलाज जारी है। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलूस के दौरान हुए इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम एवं पुलिस उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश भी दिए और घायलों का समुचित इलाज कराने का आदेश दिया है।










संबंधित समाचार