Bihar News: वाह रे कलयुगी मां! कर डाली सारी हदें पार; जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के अररिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसने मां की ममता का शर्मसार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

अररिया : बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने बेटी को जन्म देने के बाद अपनी नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़ दिया और वहां से चली गई। यह घटना तब सामने आई जब एक जीविका दीदी फूल देवी शौचालय में हाथ-पैर धोने गई और बच्ची के रोने की आवाज सुनी और उस पर ध्यान दिया।

कैसे सामने आया मामला?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एक महिला नवजात बच्ची को शौचालय के अंदर छोड़कर दरवाजा बंद करके वहां से गायब हो गई। सफाई कर्मचारी जितेंद्र मल्लिक ने बताया कि वे सभी बाहर बैठे थे, इसलिए उन्हें पता नहीं चला कि एक महिला नवजात को लेकर अंदर गई है। जब जीविका कर्मचारी फूल देवी शौचालय में गई तो उसने बच्ची को देखा और तुरंत उसे उठा लिया।

बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नंदकिशोर ने बताया कि नवजात बच्चा स्वस्थ है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि बच्ची को गहन चिकित्सा इकाई में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। उसे आवश्यक दवाएं और दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

अधिकारियों को दी गई सूचना

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और ऐसी घटनाओं पर गंभीर चर्चा की जरूरत बताई है।

Published :