इमरान खान ने ली पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इमरान के शपथ ग्रहण की पूरी अपडेट्स..

Updated : 18 August 2018, 10:53 AM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ समारोह में भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए।

शपथ लेते इमरान खान

 

राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इमरान खान को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। 

इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा

 

इमरान के शपथ ग्रहण में उनकी तीसरी पत्नी बुशरा उर्फ पिंकी पीर भी पहुंची। 

शपथ ग्रहण में नवजोत सिंह सिद्धू

25 जुलाई को हुए आम चुनावों में इमरान की पार्टी पीटीआई 116 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। लेकिन बाद में नौ निर्दलीय उम्मीदवार इमरान की पार्टी में शामिल हुए जिसके बाद उनकी संख्या बल बढ़कर 125 हो गयी।

Published : 
  • 18 August 2018, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.