Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी का मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा, प्रभावितों से कर रहे मुलाकात, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों में जा रहे हैं और प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी मणिपुर में बच्चों से मिलते हुए
राहुल गांधी मणिपुर में बच्चों से मिलते हुए


इंफाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों में जा रहे हैं और प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं। कल गुरुवार को वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले और उनका दुख बांटा। राहुल ने उनको भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा।

पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी दिन में मणिपुर की राजधानी में राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

राहुल ने बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: राहुल गांधी आज से मणिपुर के दौरे पर, हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मिलेंगे, जानिये पूरा कार्यक्रम

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा।

कांग्रेस नेता स्थानीय समुदायों को सांत्वना देने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Manipur: राहुल गांधी ने मणिपुर के मोइरांग में राहत शिविरों का किया दौरा, प्रभावितों से मुलाकात, जानिये ये अपडेट

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं।

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।










संबंधित समाचार