Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार, 1200 से अधिक कारतूस और विस्फोटक बरामद, जानिये पूरा अपडेट

मणिपुर में पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,200 से अधिक कारतूस और कुछ लैथोड विस्फोटक जब्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 October 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर में पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,200 से अधिक कारतूस और कुछ लैथोड विस्फोटक जब्त किए हैं। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले में मोइरांगखोम रोड क्रॉसिंग पर यातायात पुलिस ने एक कार को रोका लेकिन उसने रुकने के बजाये भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने कार को रोक लिया।

अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान, कार में बैठे एकमात्र व्यक्ति के पास से 7.62 मिमी के 573 कारतूस और 5.56 मिमी कैलिबर के 294 कारतूस के साथ साथ 40 मिमी लैथोड विस्फोटक मिला ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान एक उग्रवादी के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके संगठन का नाम नहीं बताया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी और जब्त किए गए सामान दोनों को इंफाल पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया है ।

Published : 
  • 23 October 2023, 12:32 PM IST

Advertisement
Advertisement