माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने बेचे 328,000 शेयर

डीएन ब्यूरो

माइक्रो सॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अपने शेयर बेच दिए हैं। इसके बाद ही कंपनी में उनके 778,596 शेयर हैं। पूरी खबर..

सत्या नडेला (फाइल फोटो)
सत्या नडेला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने 30 फीसदी शेयर बेच दिए हैं। मीडिया ख़बरों के अनुसार उन्होंने 109.08 डॉलर से 109.68 डॉलर की प्राइस रेंज के बीच 328,000 शेयर बेच दिए हैं।  

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन में फिर छिड़ा ट्रेड-वार, डॉलर को लगा झटका

खबरों के अनुसार शेयरों को बेचे जाने के बाद भी सत्या के कंपनी में 778,596 शेयर हैं।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 37900 के पार पहुंचा    

इस मामले को लेकर माइक्रोसॉफ्ट प्रवक्ता ने कहा कि जो शेयर बेचे गए हैं, वे निजी वित्तीय योजनाओं और विभिन्न कारणों से बेचे गए हैं। सत्या कंपनी के सतत विकास और सफलता को लेकर प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सत्या नडेला ने कंपनी का सीईओ बनने के बाद अपने शेयर बेचे थे। उन्हें  2014 में कंपनी के सीईओ चुना गया था। 










संबंधित समाचार