अमेरिका-चीन में फिर छिड़ा ट्रेड-वार, डॉलर को लगा झटका

डीएन ब्यूरो

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वॉर की वजह से अमेरिकी डॉलर में भी गिरावट आई है। पूरी खबर..

 फाइल फोटो
फाइल फोटो


बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से ट्रेड वार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। चीन ने  करीब 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगा दिया है, जिसके बाद से विश्व की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं का व्यापार युद्ध और गहरा गया है। 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 37900 के पार पहुंचा    

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अपने जारी बयान में कहा था कि वह चीन के 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिसके बाद चीन ने ये बड़ा कदम उठा लिया है।  

दूसरी तरफ ट्रेड वार के कारण अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट आ रही है। न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को बीते सत्र में यूरो 1.1594 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1618 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.2935 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2892 डॉलर रहा। 










संबंधित समाचार