शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 37900 के पार पहुंचा

डीएन संवाददाता

शेयर बाजार लगातार नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को मामूली तेजी के साथ शुरुआत करने वाले सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: शेयर बाजार ने बुधवार को एक और रिकॉर्ड बना दिया है। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली तेज़ी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 37900 के स्तर को पार कर दिया है। इसके अलावा निफ्टी भी पहली बार रिकॉर्ड 11457 के स्तर पर पहुंच गया है।

कारोबारी हफ्ते का यह लगातार तीसरा दिन है, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि RIL, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, ICICI बैंक, टीसीएस में उछाल से सेंसेक्स और निफ्टी में नई ऊंचाई देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

बैंक निफ्टी भी 28000 के स्तर के पार

बुधवार को बैंकिंग शेयरों में खरीददारी की वजह से बैंक निफ्टी भी पहली बार 28,000 के स्तर पार पहुंच गया।  दिन के अंत में सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 37887.56 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।  वहीं, निफ्टी 60.55 अंक चढ़कर पहली बार 11450 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 
.

यह भी पढ़ें | वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड..सेंसेक्स 39000 के पार










संबंधित समाचार